देहरादून: मुख्य सचिव एन. रवि शंकर ने गुरूवार को सचिवालय में वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कम्प्यूटरीकरण के कार्य को भी युद्धस्तर पर पूरा करने के लिए कहा। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से मानसून को देखते हुए जरूरी एहतियात बरतने की भी हिदायत दी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि 16 लाख आधार नम्बर एकत्र कर लिए गए है। फीडिंग का कार्य चल रहा है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से वोटर आईडी को आधार नम्बर से लिंक करने में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग का सहयोग भी लिया जाय। स्कूल में बच्चों को फार्म दिये जाए। वे अपने माता-पिता का आधार नम्बर, मतदाता संख्या और मोबाइल नम्बर भरकर स्कूल में जमा करेंगे। बूथ लेवेल अफिसर (बीएलओ) पूरी जानकारी इकट्ठा कर फीडिंग के लिए देंगे। उन्होंने कहा कि कोषागार से कर्मचारियों के डाटाबेस का भी इस्तेमाल किया जाय।
प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के कम्प्यूटरीकरण में गति प्रदान करने के लिए कहा। इससे आपूर्ति श्रृंखला के अनुश्रवण में मदद मिलेगी। फर्जी राशन कार्ड स्वतः निरस्त हो जायेंगे। जिस जिले में हार्डवेयर की खरीद न हुई हो, उसे तत्काल खरीदने के लिए कहा। उन्होनंे कहा कि राशन का आनलाइन आवंटन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने अपेक्षा की कि जिला पूर्ति अधिकारी स्वयं आनलाइन आवंटन करें।