देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा की गई घोषणा के क्रम में प्रभारी सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी द्वारा उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी, नैनीताल का नाम ’’डॉ.रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी’’ तथा सचिवालय स्थित राज्य योजना आयोग भवन के सभागार कक्ष (Conference Hall) का नाम ’’डॉ.रघुनंदन सिंह टोलिया सभागार’’ किए जाने सम्बंधी आदेश जारी कर दिये गये है।
बुधवार को सचिवालय में जौहार सांस्कृतिक संगठन देहरादून के सदस्यों ने उपरोक्त के संबंध में मुख्यमंत्री श्री रावत का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास में स्व. टोलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस अवसर पर जौहार सांस्कृतिक संगठन के संरक्षक सुरेंद्र सिंह पांगती, डॉ.भगत सिंह, गणेश मर्तोलिया, महासचिव कुलदीप पांगती, शिवराज पांगती, शैलेंद्र पांगती व बलवन्त पांगती आदि उपस्थित थे