देहरादून: मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने गुरूवार को सचिवालय में डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। डाॅ0 अम्बेडकर की
125वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होने सचिवालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को समतामूलक समाज की स्थापना की शपथ दिलायी।
मुख्य सचिव ने अपने सम्बोधन में भारत रत्न डाॅ. अम्बेडकर के आदर्शो का अनुसरण करने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि सामाजिक समरसता स्थापित करने, असमानता को दूर करने के लिए बाबा साहब ने हर स्तर पर कोशिश की। समाज के हर शोषित वर्ग के लिए उन्होने संघर्ष किया। वंचितो, महिलाओं, मजदूरों को बराबरी का हक दिलाना उनका मकसद था। उनकी बौद्धिक प्रखरता को रेखांकित करते हुए उन्होने उन्होने कहा कि कोलम्बिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल आॅफ इकोनामिक्स में लिखी गई उनकी थीसिस पानी के जहाज में डूब जाने के बाद भी उन्होने हार नहीं मानी। फिर से शोध ग्रन्थ लिखे और डाक्ट्रेट की उपाधि हासिल किये। उन्होने अनेक ग्रंथो का लेखन कर समाज को जगाने का कार्य किया। बहुआयामी प्रतिभा के धनी डाॅ0 अम्बेडकर ने नेशनल पावर ग्रिड, वित्त आयोग, वित्तीय नीति जैसी तमाम संस्थाओं की स्थापना की। इस अवसर पर सचिवालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।