देहरादून: मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने बुधवार को सचिवालय में नार्दन रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने सम्बंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में उत्तराखण्ड की प्रस्तावित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन, रेलवे ओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन के आसपास शौचालय बनाने, केदारनाथ में हाॅलीडे होम, हरिद्वार-देहरादून विद्युतीकरण तथा अर्द्ध-कुम्भ की तैयारियों पर चर्चा हुई।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग की 125.20 किमी रेलवे लाइन के निर्माण के बारे में बताया गया कि इसके बीच में पड़ने वाले 308 हेक्टेयर वन भूमि के क्लियरेंस का पहला चरण पूरा हो गया है। दूसरे चरण के क्लियरेंस का कार्य तेजी से चल रहा है। रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा 16784.58 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली इस रेल लाइन पर 12 रेलवे स्टेशन होंगे। न्यू ऋषिकेश, शिवपुरी, ब्यासी, देवप्रयाग, आक्जीलरी, मलेथा, श्रीनगर, धारी, रूद्रप्रयाग, गौचर और कर्णप्रयाग। यह रेलवे लाइन देहरादून, टिहरी, गढवाल, रूद्रप्रयाग और चमोली जनपदो से गुजरेगी। 105 किमी रेल लाइन सुरंग में होकर जायेगी। ज्योलाजिकल सर्वे के तीनो चरण पूरे कर लिये गये हैं। इसके निर्माण के लिए 588.624 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी। इसके अलावा नार्दन रेलवे के अधिकारियों ने देहरादून, लक्सर और हरिद्वार में रेलवे ओवर ब्रिज बनाने पर भी सहमति जताई। मुख्य सचिव ने इसे अर्द्ध कुम्भ से पहले पूरा करने के लिए कहा।
बैठक में रेलवे स्टेशन के आस-पास की गंदगी को दूर करने के लिए शौचालय बनाने पर भी चर्चा हुई। रेल विभाग इसके लिए स्थान का चयन कर प्रस्ताव राज्य सरकार को देगा। राज्य सरकार इन शौचालयों का निर्माण करायेगी। केदारनाथ आपदा में रेलवे का 800 वर्ग मीटर का हाॅलीडे होम बह गया था। राज्य सरकार ने इसके लिए जमीन देने पर सहमति व्यक्त की। हर्रावाला में 12,000 वर्ग मीटर में बने उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के गोदाम को राज्य सरकार रेलवे को वापस करेगी। हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन के विद्युतीकरण के लिए एच.टी.लाइन को अंडरग्राउण्ड किया जायेगा। राज्य सरकार ने रेलवे से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 49 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा। नार्दन रेलवे के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को अर्द्धकुम्भ की तैयारियों के बारे में भी बताया। कहा कि इस दौरान प्रतिदिन 60 रेलगाडि़यां हरिद्वार से चलेंगी। 10-15 रेलगाडि़यों को रिजर्व रखा जायेगा, जिससे की भीड बढ़ने पर इनका इस्तेमाल हो सकें।