देहरादून: सचिवालय में चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दून एवं अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज में आवश्यक पदों के सृजन एवं रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा चयन आयोग से भी इस संबंध में शीघ्रता करने को कहा। इन मेडिकल काॅलेजों के लिये आवश्यक धनराशि की भी व्यवस्था करने के निर्देश उन्होंने दिये। कोटद्वार, पिथौरागढ़ एवं भगवानपुर मेडिकल काॅलेजों की स्थापना में भी तेजी लाने तथा इन काॅलेजों के संचालन में पीपीपी मोड की सम्भावनायें तलासे जाने की बात उन्होंने कही।
बैठक में कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै, मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव डाॅ.रणवीर सिंह, सचिव अमित नेगी, डी.सेंथिल पांडियन, अरविन्द सिंह ह्यांकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
6 comments