देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश मे शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाने तथा छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होने विद्यालयों में प्रधानाचार्यो के रिक्त पदो पर नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने तथा राजकीय शिक्षक संघो की मांगो पर भी त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
सचिवालय में माध्यमिक शिक्षा व तकनीकि शिक्षा की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि विद्यालयो में बेहतर शैक्षिक वातारण के सृजन के लिये प्रधानाचार्यो की तैनाती जरूरी है। इससे शिक्षा के स्तर में सुधार के साथ ही छात्रो को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपब्लध हो सकेगी। उन्होने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ व प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की मांगो के सम्बंध में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने आई0टी0आई व पोलिटेक्निकों में भी रिक्त प्रधानाचार्यो, प्रवक्ताओं व अनुदेशको की तैनाती पर भी ध्यान देने के निर्देश दिये। इसके लिये प्राविधिक शिक्षा परिषद के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ करने की कार्यवाही अमल मे लायी जाय। उन्होने कहा कि युवाओं में तकनीकि दक्षता के लिये इन संस्थानो में प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षको की तैनाती जरूरी है।