देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार देर सांय सचिवालय में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (डैठल्) के कार्ड बनाने, उनके वितरण तथा इन कार्डो के आधार पर कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए। उन्होने इस सम्बंध में चयनित बीमा कम्पनी द्वारा कार्ड धारकों को उनके क्लेम का समय पर भुगतान करने आदि विषयों के सम्बंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ व्यापक समीक्षा की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (डैठल्) के अधीन चयनित बीमा कम्पनी बजाज एलाइंज के उपाध्यक्ष मंयक मिश्रा को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़ी इस योजना के क्रियान्वयन में जिलाधिकारियों द्वारा जो कठिनाई इंगित की गई है उनका निराकरण दो दिन के अन्दर सुनिश्चित करे ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके।
उन्होने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि डैठल् योजना के जितने कार्ड बनने शेष रह गये है तथा वितरण के लिए शेष है इसके लिए भी व्यक्तिगत ध्यान देकर कार्ड बनाने व वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। उन्होने जिलाधिकारियों को इस योजना के क्रियान्वयन का पुरा दायित्व सौंपते हुए प्रत्येक 15 दिन में इसका परिक्षण तथा प्रमुख राजकीय व निजी अस्पतालों का निरीक्षण करने को भी कहा। उन्होने जिलाधिकारियों को इस सम्बंध में गठित शिकायत निराकरण प्रकोष्ठ को और अधिक प्रभावी बनाने को कहा। उन्होने मुख्य सचिव स्तर पर भी योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करने तथा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मुख्य सचिव स्तर पर शुक्रवार को इसकी पुनः समीक्षा करने को कहा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव एस0 रामास्वामी, सचिव अमित नेगी, अपर सचिव नीरज खैरवाल, जनपदों के जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही बजाज एलाइंज के अधिकारी उपस्थित थे।