देहरादून: मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग को विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। बताया कि उत्तर प्रदेश की अंतर्राज्जीय सीमा पर 69 और हिमाचल की सीमा पर 10 नाका कार्यरत् हैं। ऊधमसिंहनगर से लगे उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर सीमा से अंतर्राज्जीय समन्वय के लिए 10 उच्च स्तरीय बैठकें हो चुकी हैं। हरिद्वार की सीमा से लगने वाले मुजफ्फर नगर, सहारनपुर और बिजनौर सीमा पर 8, पौड़ी गढ़वाल से सटे बिजनौर जनपद पर 7 और देहरादून से लगे हिमाचल प्रदेश के शिमला, सिरमौर जनपद और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद से समन्वय के लिए 6 बैठकें हो चुकी हैं।
केन्द्रीय निर्वाचन आयोग को बताया गया कि पुलिस द्वारा 2.37 करोड़ रूपये, 131 अवैध हथियार, 125 किग्रा विस्फोटक, 183 मीटर सेफ्टी फ्यूज, 1875 मीटर कॉर्ड, 300 डिटोनेटर्स, 7.32 मीटर सेफ्टी फ्यूज वायर और 50 कार्टिज जब्त किये गये हैं। इसके अलावा 72 लाख रूपये की 20,691 लीटर अवैध शराब, 34 लाख रूपये का 78,181 किग्रा ड्रग जब्त किये गये हैं। अब तक 853 छापे मारे गये हैं। 7,39,940 गाडि़यों की चैकिंग की गयी और 918 नॉन बेलेबल वारंट जारी किये गये हैं। निगरानी के लिये 210 फ्लाईंग स्क्वाड, 210 स्टेटिक सर्विलांस टीम तैनात किये गये हैं। 41233 लाईसेंसी हथियार जमा कराये गये हैं और 77 हथियारों को जब्त किया गया है। सीआरपीसी के तहत 5891 मामलों में प्रिवेंटिव एक्शन लिये गये हैं। चुनाव के दौरान फोर्स की तैनाती के लिए 30 कम्पनियां 31 जनवरी, तक पहंुच गयी हैं, 5 कम्पनियां 7 फरवरी और 70 कम्पनियां 12 फरवरी 2017 तक पहुंच जायंेगी। निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए राज्य सरकार द्वारा की गई तैयारियों पर चुनाव आयोग ने प्रसन्नता जाहिर की।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी, डी.जी.पी. एम.ए. गणपति, सचिव गृह विनोद शर्मा, सचिव आबकारी सी.एस. नपलच्याल, आबकारी कमिश्नर युगल किशोर पंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।