देहरादून: मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने मतदान स्थलों पर जन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, कनेक्टिविटी आदि बुनियादी सुविधाएं सभी मतदेय स्थलों पर होना चाहिए। इस बारे में मुख्य सचिव ने मंगलवार को सचिवालय में विभागीय सचिवों के साथ बैठक की। उन्होने कहा कि मतदाताओ को न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सम्बंधित अधिकारी मैपिंग कर लें। मोबाइल कनेक्टिविटी के बारे में सर्विस प्रोवाइडर के साथ अलग से बैठक कर लें।
बैठक मे मुख्य निर्वाचन आयुक्त राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव ऊर्जा उमाकांत पवांर, सचिव लोनिवि डीएस गब्र्याल, सचिव आईटी दीपक कुमार, अपर सचिव शिक्षा रंजना, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आर0के0कुंवर, निदेशक प्राथमिक शिक्षा सीमा जौनसारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।