देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिवालय में आयोजित बैठक में यशव़र्द्धन बिड़ला के नेतृत्व में आये प्रतिनिधित्वमंडल तथा पर्यटन, स्वास्थ्य तथा खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बिड़ला ग्रुप द्वारा उत्तराखण्ड में विभिन्न क्षेत्रों में किये जाने वाले निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने श्री बिड़ला को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार राज्य में व्यवसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने हेतु अत्यन्त उत्साहित है। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में निवेश करने वाले इच्छुक व्यवसायियों को प्रत्येक संभव सहायता एवं सहयोग प्रदान किया जायेगा।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि बिड़ला गु्रप हेतु औषधिय पौधों की कृषि हेतु चमोली तथा मुनस्यारी में संभावित स्थल तलाश किये जाय तथा इन क्षेत्रों में इन्टेसिव हर्ब क्लटिवेशन हेतु कार्ययोजना बनाई जाय। इसके अतिरिक्त मुख्यंमत्री श्री रावत ने खेल स्टेडियम तथा खेल अवसंरचना व सुविधाएं विकसित करने हेतु भी श्री बिड़ला से अनुरोध किया। बैठक में श्री यशव़र्द्धन बिड़ला ने बताया कि उन्होंने राज्य सरकार द्वारा देहरादून में विकसित किये जा रहे स्टेडियम का दौरा किया तथा राज्य सरकार द्वारा इसे सभी आधुनिक खेल सुविधाओं के साथ सुव्यवस्थित तरीके से तैयार किया गया है जो अत्यन्त प्रंशसनीय है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रस्ताव रखा कि राज्य सरकार के वन विभाग के साथ बिड़ला गु्रप समन्वय करके पर्यटन व मनोरंजक सुविधाएं विकसित कर सकती है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार विभिन्न व्यवसायिक संस्थाओं द्वारा राज्य के शिक्षा क्षेत्र में निवेश के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखती है। उन्होंने इस दिशा में प्रतिनिधिमण्डल को यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया कि बिड़ला ग्रुप को राज्य में विभिन्न क्षेत्रों जिनमें सूदूर पर्वतीय क्षेत्र भी सम्मिलित है में नए विद्यालय बनाने हुतु भूमि तलाशने में सहायता दी जाय तथा जिलाअधिकारियों को इस सम्बन्ध में निर्देशित किया जाय।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि राज्य में नरेन्द्र नगर व रूड़की में दो बड़े अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधाओं में सुधार हेतु बिड़ला ग्रुप का सहयोग लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि बिड़ला गु्रप के सहयोग से ऋषिकेश, काशीपुर, खटीमा, रूड़की में भी स्वास्थ्य सेवाऐं विकसित करने तथा चिकित्सकों की व्यवस्था हेतु भी सहयोग लिया जा सकता है।
बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे।
3 comments