नई दिल्ली: अनुभाग अधिकारी एवं आशुलिपिक ग्रेड ‘बी’/ग्रेड ‘I’ की सेवा की चयन सूची में शामिल किए जाने हेतु संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिसम्बर, 2014 में आयोजित अनुभाग अधिकारी/आशुलिपिक (ग्रेड ‘बी’/ग्रेड ‘I’) सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2014 के लिखित भाग के परिणाम के आधार पर, निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने सेवा रिकार्ड के मूल्यांकन के लिए लिखित परीक्षा/आशुलिपिक परीक्षण में अर्हता प्राप्त कर ली है।
- इन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी इनके सेवा रिकार्ड के मूल्यांकन के चरण में पुनरीक्षा के अध्यधीन पूर्णतया “अनंतिम” है। यदि परीक्षा प्रक्रिया के दौरान किसी उम्मीदवार को किसी भी स्तर पर परीक्षा के वर्ष अर्थात 2014 के लिए पात्र नहीं पाया जाता है, तो उसकी उम्मीदवारी को रद्द किया जा सकता है।
- श्रेणी-III के अंतर्गत एक (1) उम्मीदवार के परिणाम को रोक लिया गया है।
- निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों के परिणाम को ओए सं. 590/2013(राधेश्याम सिंह व अन्य बनाम भारत संघ व अन्य) मेंएमए सं. 3145/2014, ओए सं. 3921/2013(अमरजीत सिंह व अन्य बनाम भारत संघ व अन्य) में एमए सं. 3165/2014, ओए सं. 3745/2014 (कुलवंत सिंह व अन्य बनाम भारत संघ व अन्य) में एमए सं. 3213/2014 और ओए सं. 3808/2014(अरुण कुमार व अन्य बनाम भारत संघ व अन्य) में एमए सं. 3290/2014 के निर्णय के अध्यधीन “अनंतिम” रखा गया है:
000191 | 001460 | 002100 | 002269 | 003541 |
005614 | 005781 | 005953 | 007550 |
- जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अर्हता प्राप्त नहीं की है, उनके अंक-पत्र, अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख के 15 दिनों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर प्रस्तुत कर दिए जाएंगे और ये अंक पत्र, वेबसाइट पर 60 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे।
- ये परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध रहेंगे।
- संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर स्थित है। उम्मीदवार, अपनी परीक्षा/परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्टीकरण इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं0 (011)-23385271/23381125/23098543 पर कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं।
3 comments