भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है. इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जहां तीन टी-20 टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. यह दौरा 21 नवंबर से 18 जनवरी तक चलेगी. भारत का आस्ट्रेलिया दौरे का घोषणा पहले ही हो चुकी है. ऐसे में आज हम आपको भारत की 16 सदस्य संभावित T20 टीम और पूरा कार्यक्रम बताने जा रहे हैं तो आइए देखते.
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन टी-20 मैचों का कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 3 टी-20 मैचों की सीरीज से होगी. पहला टी-20 ब्रिसबेन में 21 नवम्बर को खेला जाएगा. जबकि अन्य 2 मुकाबले क्रमशः 23 और 25 नवम्बर को मेलबर्न और सिडनी में आयोजित होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की 16 सदस्य संभावित T20 टीम
रोहित शर्मा, शिखर धवन, रिषभ पंत, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, युज्वेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह