लखनऊ: लखनऊ के कस्टम्स विभाग ने लगातार तीन दिनों की रेकी के बाद लगभग 50 लाख रूपए मूल्य की विदेशी सिगरेट जब्त करने कीबड़ी सफलता हासिल की है।
कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर चंचल कुमार तिवारी ने बताया कि आज दिन में लगभग 12 बजे के क़रीब चारबाग़ के पास स्थित पान दरीबा के गुरुनानक मार्केट में लखनऊ कस्टम्स मुख्यालय की टीम ने दो जगहों पर धावा बोल कर तस्करी कर लायी गई लगभग 50 लाख रुपए मूल्य की विदेशी सिगरेट बरामद की.
इस सम्बंध में पकड़े गए मुख्य व्यक्ति से पूछताछ की प्रक्रिया चल रही है .
प्रथम दृष्ट्या, यह सिगरेट रेल के माध्यम से नॉर्थ-ईस्ट सीमा से लाई गई प्रतीत हो रही है.
इन विदेशी सिगरेट में दक्षिण कोरिया की एस लाइट , यूनाइटेड किंगडम की डानहिल, स्विट्ज़रलैंड की डेविड ऑफ़, दुबई की मोड, इंडोनेशिया की ब्लैक और गुदंग गरम ब्राण्ड आदि मुख्य रूप से ज़ब्त की गई हैं.
कस्टम्स लखनऊ के कमिश्नर श्री वी॰ पी. शुक्ला के दिशा निर्देश पर की गई इस कार्यवाही का नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर चंचल कुमार तिवारी द्वारा किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक शिवम् बाजपेई का विशेष योगदान रहा.
इस पूरी कार्यवाही में अधीक्षक राजेश शर्मा , जगत सिंह राणा , पीयूष पांडेय निरीक्षक विरेंद्र कुमार , के. के. यादव , नागेन्द्र यादव , गौरव सिंह , कुलदीप शर्मा , आशीष थपलियल एवं शिवम् बाजपेई शामिल रहे.