देहरादून: सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून ने श्री राम स्कूल देहरादून में पहली इंटर स्कूल घुड़सवार प्रतियोगिता में उभरते हुए चैंपियन का अपना रास्ता तय किया। इस प्रतियोगिता में सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के छः लड़कों व तीन लड़कियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता में इकोल ग्लोबल, हेरिटेज स्कूल, तुलाज इंटरनेशनल स्कूल सहित आठ स्कूलों ने अपने घुड़सवारों को उतारा।
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के यशवर्धन सिंह और ईशान गुप्ता ने डेªसेज, हैक एवं रिले प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण व एक रजत पदक जीते। बलहर्षप्रीत सिंह, युविका जैन, रैना भाटिया, श्रेष्ठा नियोगी, सुमेर सिंह, अविरल गुप्ता और प्रियांश ने भी अपने-अपने वर्गाें में स्वर्ण और रजत पदक जीते। डेªेसेज के विभिन्न विषयों, खुले हैक समूह ‘ए’ व्यक्तिगत, खुले डेªसेज समूह ‘आई’ व्यक्तिगत, रिले टीम और घुड़सवार वर्गों में कुल मिलाकर ग्यारह स्वर्ण पदक, चैदह रजत पदक और चार कांस्य पदक जीते।
सेलाकुईं इंटरनेशनल स्कूल के हेडमास्टर श्री राशीद शरफुद्दीन ने घुड़सवारों और स्कूल की सराहना की। प्रेस को सूचित किया कि स्कूल में घुड़सवारी के लिए चार एकड़ जमीन के साथ दर्जनों आधुनिक स्थिर नस्ल के घोड़े हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में सेलाकुई स्कूल को राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता भी जीतनी चाहिए। हेडमास्टर ने बताया कि देहरादून के युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए स्कूल 2 जून से 16 जून तक ग्रीष्मकालीन शिविर भी आयोजित कर रहा है।