हरिद्वार/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भगवानपुर में पूर्व मंत्री स्व. सुरेन्द्र राकेश की पुण्य तिथि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा कि स्व. सुरेन्द्र राकेश हमेशा अपने कार्यों के प्रति चिंतित
रहते थे। भगवानपुर क्षेत्र के विकास लिये वे हमेशा प्रयत्नशील रहते थे। श्री रावत ने कहा कि स्व.सुरेन्द्र राकेश की कमी को पूरा करना तो सम्भव नहीं है लेकिन सरकार का प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के जिन विकास सम्बन्धी कार्यों के लिए वे प्रयासरत थे उन्हें पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे गरीबों एवं किसानों के शुभचिन्तक थे। इस अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद में किसानों को बिजली के सरप्लस चार्ज में छूट प्रदान की जायेगी।
विधायक ममता राकेश ने कहा कि भगवानपुर क्षेत्र की जनता की स्व. सुरेन्द्र राकेश के प्रति क्षेत्र के विकास के लिए जो उम्मीदें थीं, उन सभी कार्यों को पूर्ण करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन, प्रदीप बत्रा, महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द, घाड़ विकास परिषद के अध्यक्ष राव फरमूद, सुबोध राकेश, चैधरी राजेन्द्र सिंह, राव अफाक अली, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एस.एस.पी. सेंथल अबुदई कृष्णराज एस. आदि उपस्थित थे।