देहरादून: बंजारावाला में टिहरी निवासी स्व0 भरत सिंह रावत की स्मृति में आयोजित 3डी एलईडी लाईव मैगा गढ़वाली फ्यूजन कन्सर्ट में
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के निर्माण एवं विकास में टिहरीवासियों का अहम योगदान है। टिहरीवासियों ने देश के भविष्य के लिये अपना वर्तमान खोया है। आज भी हमारे दिलो दिमाग में पुरानी टिहरी की यादें है। उन्होने कहा कि टिहरीवासियों ने अपनी संस्कृति को भी संजोये रखा है, राज्य सरकार भी इसमें हर कदम में उनके साथ है। अपनी संस्कृति को और अधिक समृद्ध बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है जिसके हर संभव प्रयास किये जा रहे है। पहाड़ी व्यंजनों एवं उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील की है कि वो भी इस कदम में हमारे साथ आये तथा हफ्ते में एक बार जरूर घर में पारंपरिक व्यंजन बनाये जिससे पारंपरिक व्यंजन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, मीना राणा एवं किशन महिपाल सहित अनेकों गायकों ने अपनी कला सें कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।