मुंबई: शहर के बांद्रा बस स्टैण्ड के पास पिकनिक मनाने गई 20 वर्षीय तरन्नुम की सेल्फी लेने के चक्कर में समंदर में गिरने से मौत हो
गई। लड़की को बचाने के लिए एक लड़का समंदर में कूदा लेकिन वह भी जिंदा नहीं लौट सका।
तरन्नुम की दोस्तों से मिली जानकारी के आधार पर बांद्रा के पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर आर धावले ने बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजे के करीब तीन कॉलेज लड़कियां पिकनिक मनाने के लिए बांद्रा बस स्टैण्ड गईं थी। ये तीनो लड़कियां समंदर किनारे एक चट्टान पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी। अचानक समंदर मे तेज लहरें उठने लगी जिसकी तरफ इन्होंने ध्यान नहीं दिया। समंदर में आई तेज लहरों ने चट्टान पर खड़ी लड़कियों में से एक लड़की को अपने साथ बहाकर ले गई।
तरन्नुम नाम की इस लकड़ी को बचाने के लिए पास में खड़े एक युवक ने पानी में छलांग लगाई लेकिन वह उस लड़की को नहीं बचा सका और वह खुद भी पानी में डूबकर मर गया। मरने वाले युवक का नाम रमेश वालुंज बताया गया। बांद्रा पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हमने फायर ब्रिगेड, राहत एवं बचाव टीम मौके पर भेज दी है। मृतकों की तलाश जारी है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
4 comments