राजनीति में आने के बाद सनी देओल की पहली फिल्म ‘ब्लैक’ शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से डिंपल कपाड़िया के भांजे करण कपाड़िया भी बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. ‘ब्लैंक’ में करण सुसाइड बॉम्बर और देओल एटीएस चीफ के रोल में हैं. इस थ्रिलर फिल्म को लेकर क्या है क्रिटिक्स का कहना, देखिए
मुंबई मिरर ने फिल्म को 5 से 2 स्टार्स दिए हैं. रिव्यू में कहा गया है कि फिल्म में हर तरह के स्टीरियोटाइप देखने को मिलेंगे. रिव्यू के मुताबिक, ‘कपाड़िया इस फिल्म में उभरने में नाकाम रहे हैं. वहीं देओल ने ‘ढाई किलो’ वाली परफॉर्मेंस दी है, लेकिन राइटिंग में कमी के कारण उनकी एक्टिंग में भी थोड़ा निराश करती है.’
फिल्मफेयर ने फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार्स दिए हैं. रिव्यू के मुताबिक, फिल्म की कहानी कहानी इंट्रेस्टिंग है, लेकिन एग्जीक्यूशन में मात खा गई. ट्रीटमेंट मेलोड्रमैटिक है और राइटिंग में काफी कमियां हैं. एक आतंकवादी और पुलिस अफसर के बीच का सिंपल एक्शन आखिर में खराब हो गया. टेक्निकल चीजों पर ध्यान दे, तो भी काफी कमियां हैं. प्रोडक्शन डिजाइन से लेकर एडिटिंग और सिनेमैटोग्राफी, सभी में ध्यान देने की जरूरत थी. Source The Quint