लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि जनपद आजमगढ़ निवासी श्री शंकर यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता है जिनके नेतृत्व में समाजवादी विकास यात्रा दिनांक 30
जनवरी,2016 से जनपद बलिया से प्रारम्भ हुई थी। इस पदयात्रा में लगभग 20 कार्यकर्ता सम्मिलित है। आज लखनऊ से जनपद उन्नाव के मोहान के लिये पदयात्रा रवाना हुई जो आगे चालू रखते हुये सैफई (इटावा) में समाप्त होगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि श्री शंकर यादव 1983 में पूर्व प्रधानमंत्री श्री चन्द्रशेखर के नेतृत्व में कन्याकुमारी से दिल्ली तक पदयात्रा के सहयात्री रहे हैं।
लखनऊ पदयात्रा का शुभारम्भ माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री बलराम यादव द्वारा किया गया है। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री श्री योगेश प्रताप सिंह एवं सदस्य विधान परिषद श्री एस0आर0एस0 यादव उपस्थित रहे। पदयात्रियों द्वारा मार्ग में पड़ने वाले गांवों में समाजवादी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो की जानकारी स्थानीय लोगों दी जाती है और वहां के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली जाती है।