मुंबई: भारतीय शेयर बाजार के लिए यह कारोबारी सप्ताह निराशाजनक रहा है। पिछले कारोबारी सप्ताह की तुलना में इस कारोबारी सप्ताह सेंसेक्स में 777 पॉइंट की गिरावट दर्ज हुई है और मार्केट कैप में भी 3.27 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस सप्ताह हेल्थकेयर को छोड़ कर शेयर बाजार के सभी इंडेक्स में गिरावट देखी गई है। सेक्टोरेल सूचकांक में सबसे ज्यादा गिरावट कंज्युमर ड्युरेबल्स औऱ कैपिटल गुड्स में देखी गई है।
बीएसई स्मॉल कैप 2.58 प्रतिशत फिसला
साप्ताहिक समीक्षा (8 जुलाई से 12 जुलाई, 2019) के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 777.16 अंक या 1.97 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। इसके अलावा मिडकैप सूचकांक भी 1.17 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 2.58 प्रतिशत तक फिसला है। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स विगत सप्ताह 39,513.39 अंकों पर बंद हुआ था, जिसके मुकाबले इस शुक्रवार को सेंसेक्स 38,736.23 अंकों पर बंद हुआ है।
सोमवार (8 जुलाई, 2019) को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 39.476.38 अंकों पर खुला था और उसी दिन 39,476.38 अंकों का उच्चांक बनाने में सफल रहा। उसके बाद बाजार में गिरावट जारी हो गई। मंगलवार (9 जुलाई, 2019) को सेंसेक्स 38,435.87 अंकों के निम्न स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली के दबाव में बीएसई की बाजार हैसियत में भी गिरावट देखी गई। इस सप्ताह के अंत में मार्केट कैपिटलाइजेशन 148.08 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि विगत सप्ताह यह 151.35 लाख करोड़ रुपये रहा था। पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह बाजार हैसियत में 3.27 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
सन फॉर्मा 8 प्रतिशत तेज
एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़नेवाली पांच कंपनियां सन फॉर्मा (8 प्रतिशत), यस बैंक (6.32 प्रतिशत), वेदांता (2.47 प्रतिशत), हीरो माटोकॉर्प (2.16 प्रतिशत) और रिलायंस (1.41 प्रतिशत) रही हैं, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सर्वाधिक घटनेवाली पांच कंपनियां बजाज फाइनैंस (10.1 प्रतिशत), ओएनजीसी कॉर्पोरेशन (7.61 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (6.68 प्रतिशत), मारुति सुजुकी (6.58 प्रतिशत) और एनटीपीसी (6.44 प्रतिशत) रही हैं।
सीएट के शेयर 11.93 फीसदी उछले
इसके अलावा ए समूह की कंपनियों में शामिल बालकृष्णा के शेयर 19.23 फीसदी, सीएट के शेयर 11.93 फीसदी, एमआरएफ के शेयर 11.18 फीसदी, मार्कसन्स के शेयर 9.61 फीसदी और आईडीएफसी के शेयर 9.01 फीसदी तक उछले हैं। समूह बी की कंपनियों में शामिल आरकेडीएल के शेयर में 54.10 फीसदी, पायोनियर डिस्टीलर्स के शेयर में 53.65 फीसदी, जीटीएल के शेयर में 51.16 फीसदी, टीवीएस श्रीचक्र के शेयर में 36.33 फीसदी औऱ वीवी मेड लैब्स के शेयर में 30.32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
आरईसी के शेयर -51.76 फीसदी लुढ़के
इस कारोबारी सप्ताह ए समूह की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट आरईसी लिमिटेड के शेयर में देखी गई है। आरईसी लिमिटेड के शेयर में -51.76 फीसदी, आईएफसीआई के शेयर में -13.61 फीसदी, जेट एयरवेज के शेयर में -13.05 फीसदी, प्रेस्टिज के शेयर में -11.46 फीसदी और डेन नेटवर्क्स के शेयर में -10.77 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है, जबकि बी समूह की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट कौशल्या के शेयर में आई है। कौशल्या के शेयर में -32.31 फीसदी, ओरिएन्टल के शेयर में -26.34 फीसदी, महामाया स्टील के शेयर में -22.58 फीसदी और स्टैंपेड के शेयर में -22.56 फीसदी की गिरावट देखी गई है। न्यूज़ सोर्स रॉयल बुलेटिन