लखनऊ: बच्चों को कुपोषण मुक्त जीवन की सौगात देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आगामी 10 सितम्बर को ‘वजन दिवस‘ अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन ने यह जानकारी देते हुए हर माता-पिता का आहवान किया है कि वे आगामी 10 सितम्बर को प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन अवश्य करायें। यह अभियान प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों में व्याप्त कुपोषण की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण श्री अरविन्द कुमार ने बताया कि राज्य पोषण मिशन के तत्वाधान में 10 सितम्बर को अभियान के रूप में पूरे प्रदेश में ‘वजन दिवस‘ का आयोजन किया जा रहा है। अतः 10 सितम्बर को सभी माता-पिता एवं अभिभावक 0 से 5 वर्ष की आयु के अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र लाएं और वजन करायें। श्री कुमार ने बताया कि कुपोषण बच्चे को कमजोर बनाता है और बीमारी से लड़ने की शक्ति को कम कर देता है। अतः हर माह बच्चे के वजन की जांच करने से कुपोषण की पहचान समय पर की जा सकती है। यदि आपका बच्चा कुपोषित पाया जाता है, तो उसे तुरन्त चिकित्सा जांच के लिए निकट के चिकित्सा इकाई पर लेकर जाएं और विशेषज्ञ की सलाह लें।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने कुपोषित बच्चों के लिए अतिरिक्त पोषाहार की व्यवस्था की है और जनपदों में पोषण पुर्नवास केंद्र भी खोले गए हैं। अधिक जानकारी के लिए निकट की आंगबाड़ी कार्यकत्री, ए.एन.एम या फिर आशा से सम्पर्क करें।