मुुंबई: रईस अभी रिलीज नहीं हुई है और इसकी टीम की ओर से रईस की सीक्वल बनाने के संकेत आने शुरू हो गए हैं। इन खबरों का पहला संकेत रईस के निर्देशक राहुल ढोलकिया की तरफ से मिला, जिन्होंने कहा कि रईस 2 का विचार बुरा नहीं है और इसे खारिज नहीं किया जा सकता। इसके अलावा सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सीक्वल को लेकर राहुल संजीदा हैं और इसे लेकर उन्होंने शाहरुख से जिक्र भी किया है। आगे कहा जा रहा है कि रईस लिखने वाली राहुल के लेखकों की टीम को कहा गया है कि वे सीक्वल के प्लाॅट पर काम शुरू करें। एक बार प्लाॅट क्लीयर हो गया, तो फिर इसे शाहरुख तक पंहुचाया जाएगा। फिलहाल रईस की टीम की नजरें 25 जनवरी पर हैं, जब ये फिल्म सिनेमाघरों में पहुंचेगी। इस बीच 21 जनवरी से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इसे लेकर भी दोनों फिल्मों में बराबरी का मुकाबला माना जा रहा है। रईस से मुकाबले को लेकर रितिक रोशन ने इशारों में कहा है कि अगर शाहरुख चाहते, तो ये टकराव नहीं होता, जबकि शाहरुख खान इस मुकाबले को लेकर सफाई दे चुके हैं कि आगे कोई और तारीख न हो पाने की वजह से रईस को इसी तारीख को रिलीज करने का पफैसला हुआ। इस टकराव को लेकर रितिक के पिता राकेश रोशन ने कई बार शाहरुख खान को निशाने पर लिया है और उन पर अनैतिक होने का आरोप भी लगाया है।
बीएचबीसी न्यूज एजेंसी।