देहरादून: सैन्टमेरी स्कूल क्लेमैन्टाउन के प्रांगण में सेराफिना सेवा केन्द्र स्वयं सहायता समूह के द्धितीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मा कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर सेराफिना सेवा केन्द्र स्वयं सहायता समूल की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की समाज में एवं अपने परिवार के देख-रेख में बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसको पूरा करने के लिए परिवार के हर सदस्यों की जरूरतों को पूरा करने के लिए संकल्पित है। उन्होने कहा कि महिलाओं की उन्नति एवं प्रगति तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा कई महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हे रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उनके लिए सहायता मुहैया करा रही है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर होकर उनके उपर जो अपने परिवार की परवरिश का बीड़ा है उसे वह पूरा कर सकें। उन्होने कहा कि सेराफिना सेवा केन्द्र स्वयं सहायता समूह द्वारा समाज के हित के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य कर रही है तथा इस केन्द्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई-कड़ाई कम्प्यूटर आदि के लिए भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस केन्द्र को उनके द्वारा संचालन हेतु पूर्व में उनके द्वारा 8 कम्प्यूटर व चार प्रिन्टर दिये गये थे तथा इनके अच्छे कार्य को देखते हुए, सेराफिना सेवा केन्द्र में कम्प्यूटर केन्द्र व सिलाई केन्द्र बनाया जायेगा, जिसमें महिलाओं के द्वारा तैयार किये गये उत्पाद को विपणन के लिए व्यवस्था की जायेगी, जिसमें स्कूलों की डेªस एवं अन्य बाजार में इनके उत्पाद के विपणन की व्यवस्था के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सेराफिना सेवा केन्द्र सव्यं सहायता द्वारा आई.एस.बी.टी में इन्दिरा अम्मा केन्टीन चलाई जा रही है, जिसमें उचित व्यवस्था एवं साफ-सफाई के साथ आम जनमानस को भोजन सरकार द्वारा निर्धारित दर पर परोसा जा रहा है। उन्होने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि ऐसे स्वंय सहायता समूह की दिल खोलकर मदद करें , जो समाज के गरीब तबकों के हित के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होने कहा कि सैन्ट मेरी स्कूल भी अपने-आप में एक नाम है, जिसमें उच्चकोटि की गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिससे यहां पर अध्ययनरत् बच्चों का भविष्य उज्जवल है। उन्होने कहा कि सैन्टमेरी स्कूल का इन्टर तक उच्चीकरण करने हेतु अपने स्तर से पूर्ण प्रयास करने का भी आवश्वासन दिया।
इस अवसर पर सेराफिना सेवा केन्द्र स्वंय सहायता समूह की सदस्य नम्रता ने मा कैबिनेट मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मा मंत्री द्वारा सेराफिना सेवा केन्द्र को अपना पूर्ण सहयोग दिया है, जिनके कारण से आज यह सेवा केन्द्र समाज में अपना नाम स्थापित करने में कामयाब हुआ है। उन्होने कहा कि मा मंत्री द्वारा इस सेवा केन्द्र को तीस सिलाई मशीन, आठ कम्यूटर, चार प्रिन्टर तथा 25 मेज व कुर्सिया उपलब्ध कराई है, जिससे केन्द्र में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे महिलाओं ने समाज में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होने कहा कि भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि ऐसे विकास पुरूष जिन्होने निरन्तर समाज सेवा में अपना जीवन व्यतीत किया है, को आगे भी यह मौका प्राप्त हो।
इस अवसर पर सदस्य जिला पंचायत राजेश परमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश कुमार मंगू , जसबीर शर्मा, राकेश जुयाल, पुयुष गौड, सुमन थापा एवं सेराफिना सेवा केन्द्र के सदस्य आरती, दीपा, लिसी, शौभा, मीना, सुशीला सहित बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य उपस्थित थी।
