देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डंगवाल मार्ग, देहरादून में शहीद मेजर श्री विभूति शंकर ढ़ौडियाल के आवास पर जाकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता दुःख की इस घड़ी में शहीद परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद मेजर श्री विभूति शंकर ढ़ौडियाल के आश्रित को शैक्षिक योग्यता के अनुसार नौकरी दी जायेगी। मेजर ढ़ौडियाल पुलवामा में मुठभेड़ में शहीद हुए।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय, विधायक श्री हरवंश कपूर, श्री गणेश जोशी, श्री मुन्ना सिंह चैहान, खजान दास, श्री प्रीतम सिंह, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा व सैन्य अधिकारियों ने मेजर श्री विभूति शंकर ढ़ौडियाल को श्रद्वांजलि अर्पित की।