देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को सेवन ओक्स स्कूल, देहरादून के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज पं0 जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस भी है, जो हमे प्रेरणा देने का काम करता है। पं0 नेहरू जी बच्चों में देश का भविष्य देखते थे। डाॅ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम युवाओं के प्रेरणाश्रोत थे। उन्होने युवाओं के हौसले को पंख लगाने का कार्य किया। आज हर अभिभावक को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है कि वे अपने देश के लिये एक भविष्य तैयार करना है। उन्होने कहा कि जो लोग ऊचा सोचते है उनकी कभी हार नही होती है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य में शिक्षा के स्तर को अभी काफी सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले सस्थान अन्य संस्थान के लिये प्रेरणा का काम करे। वो समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाये ताकि समाज के प्रति जो हमारी जिम्मेदारी है उसे हम समझ सके व अपने आस-पास स्वच्छता रखे।