23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सातवीं विश्‍व आयुर्वेद कांग्रेस 02-04 दिसम्‍बर को कोलकाता में आयोजित की जाएगी

Measures Taken by Government to Protect Ancient and Traditional Knowledge of Indigenous Medicinal Systems
देश-विदेश

नई दिल्ली: सातवीं विश्‍व आयुर्वेद कांग्रेस (डब्‍ल्‍यूएसी) कोलकाता स्थित साइंस सिटी में 02-04 दिसम्‍बर, 2016 को आयोजित की जाएगी। इस मेगा कार्यक्रम का आयोजन विश्‍व आयुर्वेद फाउंडेशन द्वारा आयुष मंत्रालय और पश्चिम बंगाल की राज्‍य सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। दवाओं की आयुष प्रणाली के विकास में सहूलियत के लिए आयुष मंत्रालय कोलकाता स्थित साइंस सिटी में 01-04 दिसम्‍बर, 2016 को ‘आरोग्‍य एक्‍सपो’ का भी आयोजन करने जा रहा है। आयुष राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येसो नाईक कल आरोग्‍य एक्‍सपो का उद्घाटन करेंगे।

सातवीं विश्‍व आयुर्वेद कांग्रेस का फोकस ‘आयुर्वेद पारिस्थि‍तिकी को सुदृढ़ करने’ पर होगा और इस आयोजन से देश-विदेश के आयुर्वेद क्षेत्र के हितधारकों को एकजुट करने में मदद मिलेगी। इस साल कार्यक्रम के ये तीन प्रमुख अवयव हैं (1) आम जनता तक पहुंच सुनिश्चित करने वाला सत्र, जिसमें आयुर्वेद एक्‍सपो, आम जनता के लिए आयुर्वेद क्लिनिक और सार्वजनिक व्‍याख्‍यान शामिल हैं, (2) नीति को प्रभावित करना और (3) विज्ञान को बढ़ावा देना। सातवीं विश्‍व आयुर्वेद कांग्रेस में पांच पूर्ण सत्र और 25 समानांतर सत्र आयोजित किये जाएंगे और इस दौरान बड़ी संख्‍या में दस्‍तावेज प्रस्‍तुत किए जाएंगे तथा इसके साथ ही अनेक संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।

वर्ष 2002 में कोच्चि, वर्ष 2006 में पुणे, वर्ष 2008 में जयपुर, वर्ष 2010 में बेंगलुरू, वर्ष 2012 में भोपाल और वर्ष 2014 में दिल्‍ली में आयोजित की गई पूर्ववर्ती विश्‍व आयुर्वेद कांग्रेस की तुलना में इस साल आयोजित की जा रही विश्‍व आयुर्वेद कांग्रेस सबसे बड़ी साबित होगी। इस कांग्रेस में 3500 से भी ज्‍यादा प्रतिनिधियों के भाग लेने की आशा है, जिसमें विश्‍व आयुर्वेद बिरादरी का प्रतिनिधित्‍व करने वाले 24 देशों के 350 से भी ज्‍यादा अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हैं। इसके अन्‍य प्रतिभागियों में विद्यार्थी, आयुर्वेदिक चिकित्सक, परम्‍परागत आरोग्य साधक, शिक्षाविद्, शोध वैज्ञानिक, नीति निर्माता, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, किसान, औषधीय पौधों के संग्रहक, कृषि एवं वानिकी विशेषज्ञ, विदेशी खरीदार, विकसित देशों के नियामक और कोलकाता के आसपास अवस्थित ऐसी सोसायटी के सदस्‍य शामिल हैं, जो आयुर्वेद में दिलचस्‍पी रखती हैं।

इस दौरान आयोजित किए जाने वाले 30 से भी अधिक वैज्ञानिक सत्रों में अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक स्‍तर के 1893 से भी अधिक वैज्ञानिक दस्‍तावेजों को पेश करने पर विचार किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More