20 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अनेक विभूतियां यूपी रतन महिला सम्मान से सम्मानित

Several dignitaries UP girl Ratan award
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में निशातगंज स्थित राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में चल रहे यूपी महोत्सव 2016 की बारहवीं सांस्कृतिक संध्या में आज शाम दिव्यांग कलाकारों के गीतों व नृत्यांगनाओं के नृत्य संग सात महिला विभूतियां यूपी रत्न महिला सम्मान से सम्मानित हुईं।
संगीत से सजे कार्यक्रम का आरम्भ दिव्यांग गायिका सबीना सैफी ने अपनी पुरकशिश आवाज में सांसों की माला में, देखो बिजली डोले, तेरा मेरा प्यार अमर, सह समां और हाय हाय यह मजबूरी जैसे महकते हुए गीत को सुनाकर श्रोताओं को न केवल मंत्र मुग्ध किया वरन अपनी प्रतिभा से परिचित करवाते हुए लोगों को यह बताया कि दिव्यांग होने से प्रतिभा दबती नही। इसी क्रम में दिव्यांग कलाकार बंटी ने देवाश्री गणेशाय देवा गीत को सुनाकर लोगों को गणेश जी की भक्ति का रसापान कराया।
यूपी महोत्सव 2016 की बारहवीं सांस्कृतिक संध्या में आज शाम प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के विनोद कुमार सिंह और एन0बी0सिंह ने अनुपमा श्रीवास्तव, जया श्रीवास्तव, पूजा शुक्ला, वर्षा श्रीवास्तव, क्रांति चैधरी, नीतू सिंह और सादफ आरमान खान को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंटकर यूपी रत्न महिला सम्मान से सम्मानित किया।
स्ंागीत से सजे कार्यक्रम में ग्लोरी आॅफ एण्डिया और भारत ज्योति एवार्ड से सम्मानित फिल्म अभिनेत्री वैष्णवी ने सत्यम् शिवम् सुन्दरम, प्रेम रतन धन पायो और चूड़ी जो खनकी हाथों में गीत पर भावपूर्ण अभिनय युक्त नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता।
समारोह में ईशिता श्रीवास्तव ने अपने एकल कथक नृत्य से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। ईशिता ने उपज, थाट, आमद, परन, तोड़े, टुकड़े, तिहाई, गत निकास के जरिए लोगों को कथक के पारम्परिक स्वरूप से अवगत कराया। इसी क्रम में ईशिका खरे ने दीवानी मस्तानी, अक्क्षिता श्रीवास्तव ने हिपहाॅप, विदुषी त्रिपाठी, मेधा मंजूल, अवंतिका तिवारी और वानी ने हमरी अटरिया पे गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता।
संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले प्रसून में सुर ताल संगम की प्रस्तुति के तहत जया श्रीवास्तव के निर्देशन में राज ने दिल चीज क्या है, मनीषा ने कमली कमली, सार्थक ने जग घूम्या, अरहम ने चांद सिफारिश जो करता हमारी, सिद्धांत ने खूबसूरत है इतना, हर्षिता ने पान खए सइयां हमार, हर्षदीप ने कितना हसीन चेहरा, आद्या ने दम मारो दम गीत को सुनाकर श्रोताओं को अपने साथ खूब झुमाया नाचाया। इस अवसर पर भोजपुरी कवि कृष्णा नन्द राय ने सब मिलकर पेड़ लगाओ धरती हरी भरी हो जाए कविता को सुनाकर श्रोताओं को प्र्यावरण के प्रति सचेत किया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More