देहरादून: वन/खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत सेवला कला संगम विहार में 9.95 लाख रू. की लागत से 200 मीटर तथा हिन्दवाण जनरल स्टोर कारगी में 10.50 लाख की लागत से 2.15 मीटर सडकों का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर उन्होने क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करतेे हुए कहा कि क्षेत्र में सडक, विधुत, स्ट्रीट लाईट, नाली निर्माण, जल निकासी आदि विकास से सम्बन्धित जो भी कार्य चल रहे है उन्हे समय अवधि के अन्तर्गत पूर्ण किया जायेगा तथा संगम विहार में जगह मिलने पर 33 के.वी. विद्युत गृह निर्माण करने का भी आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि क्षेत्र में आवासीय बस्तियां तेजी से बढ रही है, जिसके कारण पेयजल, विद्युत, सडक तथा जल निकासी की बडे पैमाने पर आवश्यकता बढ रही है। उन्होने कहा कि कालानी के बनने के पूर्व जल निकासी जैसे मानकों का ध्यान नही रखा जाता जिस कारण बाद में जलभराव, कुडा निस्तारण तथा सिवरेज निकासी से सम्बन्धित समस्यें सामने आती है। उन्होने कहा कि लोगों को अपने क्षेत्र में साफ सफाई तथा आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए खुद को भी पहल करनी चाहिए जिसके तहत कुडा करकट को इधर उधर न फेंक कर एक स्थान पर रखने का आहवान किया। उन्होने कहा कि हमारी सरकार जातिवाद, क्षेत्रवाद से उपर उठकर सबके विकास व कल्याण की बात करती है तथा उन्होने जनता से विकास में सक्रिय भगीदारी करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता वाई.एन. राजवंशी, ग्राम प्रधान सेवला कला श्रीमती सुधा वालिया, ग्राम प्रधान सेवला कला खुर्द हरी प्रसाद भट्ट, हरेन्द्र गुसाई, उत्तम सिंह थापा, जगदीश शरण सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे।