मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान को सलमान खान की आने वाली फिल्म भारत का ट्रेलर पसंद आया है। सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के साथ ही इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। तारीफ करने वालों में सलमान के फैन्स के साथ ही उनके दोस्त शाहरुख भी शामिल रहे। उनकी तारीफ का जवाब सलमान ने ट्वटर पर एक डायलॉग के जरिए दिया। भारत का ट्रेलर देखने के बाद शाहरुख ने सलमान के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा,’क्या बात है भाई! बहुत खूब’। इस पर सल्लू मियां ने रिऐक्शन देते हुए किंग खान की फिल्म का ही एक डायलॉग मार दिया। सलमान ने लिखा,’थैंक यू शाहरुख- पिक्चर अभी बाकी है…’।
सलमान खान की’भारत ट्रेलर को अनिल कपूर से भी सराहना मिली। उन्होंने भी इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और लिखा,’भारत के साथ भारत की ङ्क्षजदगी को फिर से जिएं। इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सलमान ने अनिल कपूर का शुक्रिया अदा किया।
सलमान स्टारर इस फिल्म को ईद के अवसर पर 05 जून को रिलीज किया जाएगा। भारत में कैटरीना कैफ भी अहम रोल निभाती दिखेंगी। यह फिल्म साउथ कोरियन मूवी’ओड टू माय फादर की हिन्दी रीमेक है।