लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी कल दिनांक 20 सितम्बर को बलिया जनपद के शहीद लान्स नायक आर0के0 यादव के राजकीय सम्मान के साथ किये जाने वाले अन्तिम संस्कार में प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। श्री चैधरी शहीद को सलाम कर उसके पार्थिव शरीर पर प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे तथा शहीद के शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करेंगे।
शहीद लान्स नायक आर0के0 यादव रविवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के आत्मघाती एवं कायराना हमले में शहीद हो गये थे। शहीद आर0के0 यादव डोंगरा रेजीमेन्ट के उरी में स्थित सेना की बारहवीं ब्रिगेड कैम्प में तैनात थे।