देहरादून:14 गढवाल राईफल, अल्फा कम्पनी मे प्लाटून कमाण्डर सूबेदार अजय वर्धन, जो 1 दिसम्बर 2014 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सैक्टर में समुद्र तल से 13 हजार फिट की उचाई पर लाईन आफ कन्ट्रोल पर प्वाइंट न0 4053 आंतकवादियों से लोहा लेते हुए आतंकवादियों का खात्मा कर शहीद हो गये थे।
उनके इस अदम्य साहस को सलाम करते हुए भारत सरकार द्वारा उन्हे मरणोपरान्त कीर्ति चक्र से नवाजा गया था। इसी क्रम सैनिक कल्याण विभाग उत्तराखण्ड सरकार की और से सैनिक कल्याण निदेशालय कालिदास रोड देहरादून में सैनिक कल्याण मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने शहीद सुबेदार अजय वर्धन की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी तोमर तथा माता जी हीरा देवी को एक मुश्त अनुदान राशि 10 लाख का चैक, वीरता पदक अनुदान राशि 20 लाख रू0 का चैक, वीरता पदक की वार्षिक राशि 2 लाख रू0 तथा आवासीय सहायता की राशि 2 लाख रू0 चैक प्रदान किया गया। इस अवसर पर शहीद सुबेदार अजय वर्धन को श्रदांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सैक्टर में समुद्र तल से 13 हजार फिट की उचाई पर शून्य डिग्री से नीचे के तापमान पर सुबेदार अजय वर्धन ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश की सीमाओं की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर कर दिये, ऐसे वीर सपूतों की माताओं को शत्-शत् नमन है, जिन्होने ऐसे वीरों को जन्म दिया। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के अधिकतर नौजवान फौज की राह चुनते हैं, उनके लिए शहीद सुबेदार अजय वर्धन द्वारा देश के लिए दिया गया बलिदान प्रेरणाश्रोत है।
इस अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण बिग्रेडियर ए.एन बहुगुणा, उप निदेशक कर्नल आर.के चन्द्र, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी के कौशिक, सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पूर्व सैनिक उपस्थित थे।