देहरादून : शिरोमणी शहीद उद्यम सिंह कम्बोज के 77वें बलिदान दिवस के अवसर पर जन्तर मन्तर से इण्डिया गेट नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कैडंल मार्च कार्यक्रम के सम्बन्ध में दून कम्बोज सभा देहरादून एवं कम्बोज स्मारक ट्रस्ट उत्तराखड द्वारा मोथरोवाला में काम्बोज बैडिग प्वांइट में श्रद्वाजंली कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के वन एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर मा. मंत्री द्वारा शहीद उद्यम सिंह कम्बोज के चित्र पर श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आजादी के उन परबानों दीवानों के सहास एवं दृढ इच्छाशक्ति को कभी नही भूलना चाहिए जिन्होने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करते हुए हमें आजादी दी है। उन्होने कहा कि हमारी नई पीढी को हमारे शहीदों से प्रेरणा लेते हुए उनकी जो विरासत हमें मिली है तथा उसको आगे बढाने का कार्य करना है, जिससे देश प्रदेश की प्रगति के लिए कार्य करना है तथा उन्होने जो सपना देखा था उनके सपनों का पूरा करना है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार शहीदों के सम्मान में कभी पिछे नही है तथा शहीद परिवारों के समस्याओं को दूर करने के लिए बचनबद्व है।
इस अवसर पर राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने शहदी उद्यम सिंह कम्बोज को श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए शहीद उद्यम सिंह को एक महान सिफाई बतोत हुए जिन्होने भारत की आन बान शान के लिए अपने प्राणों की आहूती दी है। उन्होने कहा कि कम्बोज समुदाय ओ.बी.सी. में आता है तथा उन्होनें सरकार से ओ.वी.सी. के बच्चों को मिलने वाले प्रमाण पत्र की अवधि एक वर्ष की होती थी जो उन्होने तीन वर्ष की है तथा आय प्रमाण पत्र के लिए 12000 वार्षिक आया के स्थान पर वार्षिक आय 44500’00 की गई है।
इस अवसर पर कागेंस पार्टी के महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान, महानगर अध्यक्ष भाजपा उमेश अग्रवाल, पर्वू ब्लाक प्रमुक खेम सिंह पाल,दून कम्बोज सभा के अध्यक्ष मदन कम्बोज,केे.जी बहल, उपेन्द्र सिंह, कैलाश चन्द्र कम्बोज, पूर्व प्रधान मोथरोवाला मामचन्द, प्रधान केवलाकला खुर्द हरीप्रसाद भट्ट, प्रधान मोहब्बेवाला वीरेन्द्र कुमार, प्रधान बंजारावाला घनीमाला, योगमाया,टी.पी. तिवारी सहित कम्बोज समुदाय के लोग एवं कई जनप्रतिनिथि उपथित थे।