बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सबसे लंबे समय तक सिनेमाघरों में चलने वाली फिल्म ‘Dilwale Dulhania Le Jayenge’ के 23 Years पूरे हो गए है। इसी मौके पर Yash Raj Films ने इस फिल्म का एक मेकिंग वीडियो रिलीज किया हैं। जिसके साथ फिल्म के पीछे की सारी कहानी भी सामने आ गई हैं।
बता दें कि हाल ही में Yash Raj Films के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के मेकिंग वीडियो को लिंक के साथ शेयर किया गया है। इस वीडियो में Shahrukh khan ने फिल्म को लेकर अपनी कई फिलिंग्स का खुलासा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पता ना हो तो बता दें कि Shahrukh khan ये फिल्म बिल्कुल भी नहीं करना चाहते थे। इस वीडियो में भी उन्होंने कई बार इस बात को दोहराया हैं। इस वीडियो सरसों खेत वाला पॉपुलर सीन करते वक्त हुए किसानों के साथ विवाद को भी दिखाया गया हैं।
बता दें कि उस वक्त उस सीन के लिए किसान बिल्कुल भी राजी नहीं थे। डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्क्शन के लाख कहने पर भी किसान नहीं मान रहे थे। जिसके बाद तब Shahrukh khan ने किसानों खुद जाकर बात की। और कहा कि वो खुद भी एक किसान हैं तो कैसे किसी दूसरे किसान का नुकसान कर सकते है। बता दें कि इस वीडियो में Shahrukh khan ने एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार ये कहा हैं कि वो एक किसान है। इस मेकिंग वीडियो में फिल्म से जुड़ी और भी कई ऐसी बातें हैं जिसके बारे में आपने आज तक कभी सुना भी नहीं होगा।