बॉलीवुड में इन दिनों #MeeToo अभियान जोर पकड़ रहा है. ऐसे में महिलाएं बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं. लेकिन बॉलीवुड का #MeeToo अभियान बहुत आगे बढ़ चुका है जहां आमिर खान , अक्षय कुमार जैसे कई बड़े एक्टर्स ने #MeeToo अभियान के आरोपियों के साथ फिल्म करने से इंकार कर दिया है.
ऐसे में अब बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता करीम मोरानी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. मिल रही खबरों के अनुसार मोरानी पर यौन उत्पीड़न का आरोप दिल्ली की एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस ने लगाया है. बॉलीवुड बबल की खबर के अनुसार एक्ट्रेस ने एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान अपनी पूरी घटना को बयां किया है. एक्ट्रेस ने कहा है कि एक दिन मोरानी उनके घर वाइन की बोतल लेकर आया और उसे भी पिलाया. इसके बाद एक्ट्रेस को कुछ याद नहीं है. जब वो सुबह 4 बजे उठी तो देखा तो उसके शरीर पर कई घाव के निशान थे. और जब इस मामले में उसने करीम से बात की थी जहां उसे सारी बातों का पता चला. ऐसे में करीम ने एक्ट्रेस को धमकी दी की वो किसी को भी ये सच्चाई न बताए. इसके बाद करीम उस लड़की को उसकी तस्वीरें भेज कर ब्लैकमेल करने लगा.’ और तस्वीरों के जरिए कई बार महिला को कई बार प्रताड़ित भी किया. आपको बता दें करीम ने कई बड़ी और हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. जिसमें शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस और आमिर खान की राजा हिंदुस्तानी जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल हैं.
कुछ वक्त पहले ही निर्देशक साजिद खान पर एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा, रॅचेल वाइट , और एक पत्रकार ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसी वजह से अक्षय कुमार ने फिल्म ‘हाउसफुल4’ में काम करने से माना कर दिया है.