नई दिल्ली: राजधानी के दिल्ली कैंट इलाके में मेजर की पत्नी की हत्या के आरोपी मेजर निखिल हांडा को पटियाला हाउस कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। आपको बता दें कि, आर्मी में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की शनिवार (24 जून) को हत्या कर दी गई थी। ये हत्या सेना के ही दूसरे मेजर निखिल हांडा ने की थी। निखिल हांडा को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया था।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मेजर को कोर्ट में पेशकर रिमांड मांगी थी। चूकिं निखिल हांडा सेना के एक अधिकारी हैं इसलिए सेना का भी इस मामले में दखल होगा। पुलिस ने कोर्ट से हांडा को रिमांड पर लेने के लिए 4 दिन की कस्टडी की मांग की थी। आज आरोपी की पटियाला हाउस अदालत के कोर्ट नंबर 29 में पेशी हुई जहां सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी मेजर निखिल को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
सामने आई सीडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, शैलजा की हत्या से दो दिन पहले आरोपी निखिल ने शैलजा को फोन करके दिल्ली में आरआर हॉस्पिटल में बुलाया था। उस समय भी दोनों एक साथ रहे थे। एसपी सिटी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि पिछले तीन माह में आरोपी मेजर ने शैलजा के फोन पर करीब 3300 बार कॉल की थी।
23 जून की सुबह 8.30 मेजर निखिल हांडा ने दिल्ली में शैलजा को कॉल कर बुलाया। फिजियोथेरेपी कराने गई शैलजा आर्मी बेस हॉस्पिटल के बाहर खड़े मेजर हांडा के साथ कार में बैठ गई। दिल्ली की सड़कों पर कार चलाते हुए मेजर हांडा शैलजा पर अफेयर जारी रखने का दबाव डालने लगा, नहीं मानी तो गला रेतकर सड़क पर फेंका और बेदर्दी से कार के कई बार आगे-पीछे कर शैलजा के चेहरे को कुचल दिया। वन इंडिया