देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अद्भुत मन्दिर भूमा शक्तिपीठ में अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज के अवतरण दिवस समारोह के अवसर पर उनको शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सन्त समाज का मानव कल्याण एवं समाज के पथ-प्रदर्शक के रूप में अमूल्य योगदान होता है। श्री रावत ने कहा कि हमारा सनातन धर्म सहिष्णुता का प्रतीक है। इसलिए हमारा प्रयास होना चाहिए कि सबका आदर एवं सत्कार करें। उन्होंने कहा कि इस साल चारधाम यात्र व्यवस्थित चल रही है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग भगवान बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री के दर्शन करें। गंगा की धारा निरन्तर अविरल बनी रहे इसके लिए बरसात के पानी के संरक्षण पर बल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का ऐसा पहला राज्य है जो वर्षा के जल के संरक्षण एवं वृक्ष लगाने पर बोनस दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक रूद्राक्ष, बेल एवं कदम्ब के पौध लगाए जाएं। दूध पर भी सरकार बोनस दे रही है। गंगा गाय योजना के तहत अनेक लोगों को फायदा मिल रहा है।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह, महामण्डलेश्वर हरिचेनानन्द महाराज, महामण्डलेश्वर कैलाशानन्दद महाराज, श्यामसुन्दर दास महाराज, प्रखर जी महाराज, महन्त दुर्गादास, सचिदानन्द जी महाराज, विनोद गिरी महाराज, सतपाल ब्रहम्चारी, पुरूषोत्तम शर्मा आदि उपस्थित थे।
