विश्व के बेहतरीन लेग स्पिनर शेन वॉर्न इन दिनों अपनी नई किताब ‘नो स्पिन’ के प्रमोशन में बहुत बिजी हैं। इस किताब में स्पिन के इस जादूगर ने क्रिकेट मैदान से बाहर के अपने निजी जीवन के खास पलों को बेबाकी से याद किया है। इस किताब में वॉर्न ने यह भी बताने में भी कोई झिझक महसूस नहीं की क्रिकेट मैदान पर उनके कड़े प्रतिद्वंद्वी सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई अपनी इस किताब ‘नो स्पिन’ के सिलसिले में वॉर्न ने बातचीत में लारा और सचिन की काबिलियत पर भी चर्चा की और बेहद ही साफगोई से बताया कि ये दोनों दिग्गज उनके फेवरिट बल्लेबाज क्यों हैं।
इस बातचीत में शेन वॉर्न ने इन दिग्गजों के बारे में कहा, के अगर मुझे किसी टेस्ट सीरीज के अंतिम दिन सेंचुरी की जरूरत है, तो मैं आंख बंदकर ब्रायन लारा को इस काम के लिए चुनूंगा। लेकिन अगर मुझे अपनी पूरी जिंदगी में दिन से लेकर रात तक किसी बल्लेबाज की बैटिंग देखनी है,तो फिर इसके लिए सचिन तेंडुलकर से बेहतर कोई नहीं हो सकता है।इस स्पिन जादूगर ने इन दोनों दिग्गजों की तारीफ में कहा, सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा हमारी पीढ़ी और मेरे समय के सर्वश्रेष्ठ और महान बल्लेबाज थे।उन्होंने कहा, अगर मुझे किसी टेस्ट मैच के अंतिम दिन भी शतक की जरूरत है, तो मैं लारा को बेझिझक क्रीज पर भेजूंगा और अगर मुझे जीवनभर किसी बल्लेबाज की बैटिंग देखने के लिए किसी को चुनना है, तो वह सचिन तेंडुलकर होंगे, जो दिन हो या रात लगातार बैटिंग कर सकते हैं।