हमारे हिन्दू धर्म में सभी भगवानो की पूजा होती है। सप्ताह के सातो दिन हमारे लिए खास होता है। सभी जानते है कि शनिवार का दिन शनिदेव का माना जाता है। शनिदेव सभी को उनके कर्मो का फल देते है। जिस व्यक्ति पर शनिदेव की कृपा होती है उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते है और जिस पर कुदृष्टि होती है उसके जीवन में मुश्किलें ही होती है। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिन्हे करने से आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे।
-हर शनिवार को काले तिल के साथ आटा और शक्कर मिला लें और उसे चींटियों को खाने के लिये छोड़ दें।
-अगर किसी इंसान को शनि देव की कृपा नहीं मिल रही है तो, काले घोड़े की नाल या नाव की कील से अंगूठी बनाकर अपनी मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय धारण करें।
-बंदर हनुमान जी का रूप होते हैं, तो ऐसे में बंदरों को गुड़ और चने खिलाएं। प्रत्येक शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी का पूजन करने से व्यक्ति को शनि दोषों का सामना नहीं करना पड़ता।
-सुबह स्नान कर के एक कटोरी में सरसों का तेल ले कर उसमें अपना चेहरा देखें। फिर यही तेल किसी गरीब को दान में दे दें। इससे भगवान शनि खुश होंगे और आपका भाग्य बदल जाएगा तथा बाधाएं भी दूर होंगी।
-आप चाहें तो अपनी सुविधा अनुसार सुबह नहा कर पीपल के पेड़ को जल चढाएं। इसके बाद उसी पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करें। मंदिर में लगे पीपल के पेड़ के पास दिया जलाएं।
-तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें काले तिल डालें। फिर यही जल शिवलिंग पर चढाएं। ऐसा करने से व्यक्ति को सभी रोगों से मुक्ति मिलेगी और भोलेनाथ की कृपा से आर्थिक तंगी दूर होगी।