टीवी एक्टर शांतनु माहेश्वरी ने एक अंडरवाटर सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अपनी को-स्टार रिचा सिन्हा को डूबने से बचाया। यह घटना उस वक्त हआ जब वे दोनों जयुपर में संगीतकार भरत गोयल के नए म्यूजिक वीडियो ‘गुड़ खा के’ के लिए शूटिंग कर रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, एक शॉट के लिए शांतनु और रिचा को एक अंडरवाटर सीन करना था। शूटिंग के दौरान रिचा का संतुलन बिगड़ा और डूबने लगीं, तो शांतनु ने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें खींच कर पानी से बाहर निकाला।
इस घटना के बारे में बताते हुए रिचा ने कहा, ‘गुड़ खा के’ वीडियो का सबसे मुश्किल पार्ट था- अंडरवाटर सीन। शूटिंग के दौरान अचानक मुझे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और मुझे लगा कि मैं अब बाहर नहीं आ पाऊंगी। शुक्र है कि शांतनु ने मुझे बचा लिया। उन्हें अहसास हो गया कि मैं पानी से बाहर नहीं आ पा रही हूं और उन्होंने मुझे डूबने से बचा लिया। ये बहुत डरावना था लेकिन मुझे जो आउटपुट मिला उससे मैं बहुत खुश हूं। भरत गोयल का म्यूजिक वीडियो ‘गुड़ खा के’ 19 जनवरी को रिलीज हो चुका है।