देहरादून: ‘अपने सपने’ संस्था ने क्लेमेंट टाउन क्षेत्र की तीन झुग्गी बस्तियों में जरूरतमंद गरीब लोगो को प्रोजेक्ट “ठण्ड Vs HUM” के अंतर्गत गर्म कपड़े वितरित किये ! ज्ञात हो, कि इस प्रोजेक्ट के तहत शहर के विभिन्न कॉलेजों में सेमीनार दिए थे और वंहा पर अपने गर्म कपड़ो को संस्था के कलेक्शन बॉक्स में डोनेट करने की अपील की थी | विभिन्न कॉलेजों से एकत्रित हुए गर्म कपड़ो को ही इन बस्तियों में वितरित किया गया है|
गौरतलब है, कि संस्था ने पिछले वर्ष भी सर्दियों शुरू होते ही , देहरादून की विभिन्न बस्तियों में गर्म कपड़ें वितरित किये थे | उसी क्रम में इस वर्ष भी प्रोजेक्ट को एक वृहद रूप में शुरू किया गया था , ताकि संस्था अधिकाधिक जरूरतमंद लोगो को अपने इस प्रोजेक्ट के माध्यम से गर्म कपड़े वितरित कर इस सर्दी में ठंड से बचा पाएं |
इस अवसर पर ‘अपने सपने’ संस्था के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार यादव जी ने कहा कि ये काफी आश्चर्यजनक है, कि हमारे इस प्रोजेक्ट के हेड दीप प्रकाश पंत ने अपने पढाई के साथ-साथ जिस तरह से इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए अपना समय दिया है | वह अकल्पनीय है | उन्होंने दीप प्रकाश पंत की तारीफ़ करते हुए कहा, कि जिस प्रकार से शहर के विभिन्न संस्थानों से गर्म कपड़े एकत्रित करने से लेकर वितरण करने की प्रक्रिया को मैनेज किया है , इसके लिए वह बधाई के पात्र है |
संस्था के सचिव दीपक कोठियाल ने बताया की संस्था देहरादून की अन्य बस्तियों में भी ऐसी डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव चलाएगी , अपने इस प्रोजेक्ट के मुख्य धेय्य “ठंड में होने वाली गर्म कपड़ो की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत न हो” को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेगी |
इस अवसर पर अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, उपाध्यक्ष प्रियंका अनेजा, सचिव दीपक कोठियाल, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर, दीप प्रकाश पन्त, विशान्त भसीन, अविरल जैन , वैशाली गुरुंग, सौरव जोशी, आकाश गर्ग , विवेक राणा , प्रांजल, यशवंत और श्वेता शामिल रहे |