नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री एम. हामिद अंसारी ने ढाका में हुए आतंकवादी हमले की तीव्र शब्दों में भर्त्सना की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की बर्बरतापूर्ण घटना का कोई औचित्य नहीं है। आज आतंकवाद पूरी दुनिया में फैल गया है। बहुलवादी तथा खुले विचारों वाले समाज को हर स्तर पर इसका खतरा है।
उपराष्ट्रपति के बयान का मूल पाठ निम्लिखित है:
“.मैं ढाका में एक भारतीय सहित बंधकों की बर्बरतापूर्वक हमला कर हत्या करने की घोर निंदा करता हूं। मेरी संवेदना और प्रर्थना मारे गए लोगों के परिवार के साथ है। इस तरह की बर्बरतापूर्ण कर्य का कोई औचित्य नहीं है। आज आतंकवाद पूरी दुनिया में फैल गया है। बहुलवादी तथा खुले विचारों वाले समाज के लिए यह हर स्तर पर खतरा बन गया है।
अंतररारष्ट्रीय आतंकवाद को संगठित अंतरराष्ट्रीय सहयोग से ही समाप्त किया जा सकता है। हम बांग्लादेश के लोगों के साथ है और वहां की सरकार द्वारा इस घटना पर की गई तीव्र कार्रवाई की सराहना करते हैं। मैं पूरे देश के साथ शोक संतप्त परिवारों और घायलों की शीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं।”