25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह कनेक्टिविटी के सम्बन्ध में बैंकर्स के साथ बैठक करते हुए

उत्तराखंड

देहरादून: मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने बुधवार को सचिवालय में बैंकर्स और कनेक्टिविटी सेवा प्रदाताओं के साथ बैठक की। उन्होने निर्देश दिए कि हर हाल मे नवम्बर तक सभी सब सर्विस एरिया(एसएसए) 256 केबीपीएस गति की कनेक्टिविटी से जुड जाएं। इससे बीसी(बिजनेस करेसपांडेस) और बैंको के माध्य से केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वार चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगो को मिल सकेगा। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्ट अप इंडिया जैसी रोजगार परक योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। डीबीटी(डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के लिए भी कनेक्टिविटी जरूरी है।
बैठक में बताया गया कि राज्य के 1181 एसएसए में कनेक्टिविटी नहीं है। इनमें से 164 में वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है। 1017 एसएसए में वी-सेट लगाये जाने हैं। 878 में वी-सेट लगाने की कार्यवाही चल रही है। 141 एसएसए में वी-सेट लगाने के आर्डर अभी तक बैंको द्वारा नहीं दिये गये हैं। वी-सेट लगाने की धनराशि नाबार्ड द्वारा प्रतिपूर्ति की जायेगी। बताया गया कि अक्टूबर तक ज्यादातर एसएसए में वी-सेट लग जायेंगे। नवम्बर तक शत-प्रतिशत कनेक्टिविटी हो जायेगी। इसके साथ ही ब्राडबैंड निगम लि0 (बीबीएनएल) द्वारा सभी न्याय पंचायतो को आप्टिकल फायबर के बिल (ओएफसी) बिछाया जाना है। पहले चरण में राज्य के 30 ब्लाको के 1850 गांवो मे ओएफसी बिछाने का कार्य चल रहा है। बैंकर्स को बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा स्थापित कामन सर्विस सेंटर(सीएससी) का लाभ भी लिया जा सकता है।
बैठक में सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव आईटी दीपक कुमार, अपर सचिव वित्त श्रीधर बाबू अदांकी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More