देहरादून: मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सोमवार को सचिवालय मंे एडीबी परियोजना उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट इंवेस्टमेेंट प्रोग्राम के कार्याें के प्रगति की समीक्षा की। सीवर लाईन, पेयजल पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढ़ों को कार्य होने के तुरंत बाद समतल न करने को मुख्य सचिव ने गम्भीरता से लिया। उन्होंने ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि देहरादून में 68 एमएलडी का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बन गया है। विभिन्न कस्बो में 565 किमी जल आपूर्ति लाईन बिछा दी गई है। देहरादून में 108 किमी सीवरेज नेटवर्क बनाया गया है। 142 पम्प स्थापित किये गये है। इनमें से 134 चालू हो गये हैं। देहरादून में 15 डीजी सेट लगाये गये है। इसके अलावा 46 ओवरहेड रिजर्वायर बनाये गये, जिनमें से 39 चालू हो गये हैं। जल आपूर्ति वितरण के लिए 36460 घरों में कनेक्शन दिये गये हैं। बैठक में वर्ष 2016-17 के लिए 305.77 करोड़ रूपये के बजट अनुमान को मंजूरी दी गई। बताया गया कि वर्ष 2015-16 में ट्रांच एक और दो के 132.55 करोड़ रूपये के कार्य विभिन्न चरणों में हैं। मुख्य सचिव ने कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाय। बैठक में सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल, सचिव सिंचाई आनंद बर्धन, सचिव पेयजल अरविंद सिंह हयांकी, सचिव वित्त दिलीप जावलकर, अपर सचिव शहरी विकास वी.षणमुगम, नितिन भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
2 comments