क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड्स बनते ही टूटने के लिए हैं। मौजूदा वक्त में क्रिकेट अपने आप में परिवर्तित होकर कितना फास्ट होता जा रहा है इसकी मिसाल सामने है। दुबई में खेले गए टी-10 लीग में अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने बुधवार को मात्र 12 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए आठ छक्के और छह चौकों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।
नहीं खेली एक भी एक भी डॉट गेंद:
दुबई में अपनी इस तूफानी की पारी के दौरान शहजाद ने एक भी डॉट गेंद नहीं खेली और सिर्फ दो सिंगल लिए। उनकी नाबाद 74 रन पारी से उनकी टीम राजपूत ने सिंधीज पर दस विकेट से शानदार जीत दर्ज की। राजपूत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंधीज की टीम ने शेन वॉटसन के 42 रन की बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 94 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजपूत के ओपनर मोहम्मद शहजाद और ब्रेंडन मैक्कुलम ने बिना कोई विकेट खोए महज 4 ओवर में ही 96 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मुनाफ पटेल ने झटके तीन विकेट:
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने संन्यास के बाद पहला मुकाबला खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट हासिल किए। पटेल ने दो ओवर में 20 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए।
This is how Shehzad struck 74* on 16 balls. Ye bhai stick cricket kel rahy ty.#T10League pic.twitter.com/kXyyyaJaOj
— Farooq Afridi (@FaryAfridi1) November 21, 2018