वाराणसी: शहर के नगर निगम प्रेक्षागृह में अपने इन्द्रजाल शो का शानदार प्रदर्शन कर रहे तिलिस्मी दुनिया के बेताज बादशाह जादूगर शिव कुमार व सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक आनंद तिवारी उर्फ राजू पंडित का लायन्स क्लब नटराज द्वारा स्मृति चिन्ह देकर भव्य सम्मान किया गया।क्लब के लिए विशेष रुप से आयोजित शो के दौरान लायन्स क्लब नटराज के प्रेसिडेन्ट लायन तापस दास,सचिव संजय सिंह,डा, एस के जैसवाल,डा‐अनुराग मोतीलाल,डा‐अरुण कुमार,मिसेज बेबी,विपुल कुमार,राजन श्रीवास्तव आदि ने जादू शो के दौरान जादूगर शिव कुमार व आनंद तिवारी को स्मृत चिन्ह देकर सम्मानित किया व इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि जादू एक स्वस्थ व उच्चस्तरीय पारिवारिक मनोरंजन है और इतना बड़ा व इन्टरनेशनल लेवल का शो पहले कभी भी वाराणसी नही आया था,आनंद तिवारी जी के हम सब आभारी हैं हम विश्व के श्रेष्ठतम शो का आनंद ले पा रहे है।उन्होने कहा कि शिव कुमार भारतीय जादूगरी के महानायक है और इनके प्रदर्शन की तारीफ के लिए हर शब्द ही छोटा पड़ रहा है।