वाराणसी: पहली बार बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में अपना मेगा मैजिक शो लेकर आए इन्टरनेशनल शो मैन जादूगर शिव कुमार की जादूई रंगीनियां जहां शहर की आम जनता को खूब मोहित व आनंदित कर रही है, वहीं उत्तर प्रदेश,बिहार व झारखंड के जादूगरो को भी वाराणसी आकर शो देखने के लिए आकर्षित कर रही है।
प्रतिदिन बाहर से जादूगरो की टीम स्टंटमैन शिव कुमार के विश्वविख्यात बरमुडा एस्केप स्टंट व अन्डर वाटर डेथ चैलेंज जैसे करतब देखने पहुॅच रही है और शिव कुमार द्वारा मेहमान जादूगरो का भव्य स्वागत व मंचीय सम्मान देने का सिलसिला जारी है।
रविवार के शो में विख्यात जादूगर एस कुमार व जूनियर एस कुमार अपनी टीम के साथ पहुॅचे व शिव कुमार के विश्व स्तरीय करतबो का खूब आनंद लिया। शिव कुमार ने माल्यापर्ण कर उनका स्वगत किया। अपने संबोधन में एस कुमार ने कहा कि मैजिक को इन्टरनेशनल फारमेट में ढाल कर शिव कुमार ने भारतीय जादूगरी को गौरवान्वित किया है और एैसा शो बार बार देखने को नही मिलता है क्योकि एैसा कलाकार देश दुनिया के किस हिस्से में कब कहां अपना प्रदर्शन दे रहे हो।मैने जब सुना कि शिव कुमार वाराणसी में हैं तो अपने तमाम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम छोड कर यहां पहुॅच गया। भारत को एैसा प्रतिभाशाली जादूगर मिला है तो हमस ब का फर्ज बनता है कि हम इन्हे प्रोत्साहित करे।