देहरादून: शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहीद शिवशंकर छेत्री की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने शहीद शिवशंकर छेत्री को उत्तराखण्ड की ओर से अंतिम सलामी दी। मुख्यमंत्री ने शोकसंतप्त परिवारजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमें अपने वीर सपूत को खोने का दुख है। इसके साथ ही हमें उनकी शहादत पर गर्व भी है। शहीद शिवशंकर ने सर्वोच्च बलिदान देकर देश रक्षा में उत्तराखण्ड की शहादत की परम्परा को आगे बढ़ाया है।
64 comments