देहरादून: शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार के जन्म दिवस के मौके पर शिवसैनिकों ने दून अस्पताल पर रक्तदान किया शनिवार को जारी प्रैस विज्ञप्ति के जरिए उत्तराखंड शिवसेना के जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, प्रदेश सचिव ने बताया कि उत्तराखण्ड के शिव सेना प्रमुख श्री गौरव कुमार के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर दून चिकित्सालय में शिव सैनिकों द्वारा रक्तदान किया गया। अमित कर्णवाल, रोहित बेदी, पंकज तयाल, जितेन्द्र निर्वाल, नितिन शर्मा, अमित बजाज, वासु परविंदा, मनीष राणा, विकास राजपूत, मंजीत भट्ट, तनिष्क गाँधी, हर्षित परविंदा आदि शिवसैनिकों ने रक्तदान किया।