देहरादून: उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल से आज प्रोजेक्ट शिवालिक, बार्डर रोड आर्गनाइजेशन (बी.आर.ओ) के चीफ इंजीनियर उमेश चन्द्र मेहता ने मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने उनसे शीतकाल में बी.आर.ओ की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। वार्ता के दौरान, जोशीमठ-बद्रीनाथ के मध्य भूस्खलन से प्रभावित रहने वाले लामबगड़ क्षेत्र में सड़क की मरम्मत की प्रगति के विषय में राज्यपाल द्वारा पूछे जाने पर चीफ इंजीनियर द्वारा राज्यपाल के संज्ञान में लाया गया कि प्रश्नगत सड़क की मरम्मत का कार्य बी.आर.ओ के पर्यवेक्षण (सुपरविजन) में किसी अन्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। श्री मेहता ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के केदारनाथ विजिट के दौरान गौचर में ली गई फोटो की प्रति भी भेंट की।