देहरादून: शिवसेना उत्तराखंड ईकाई द्वारा शिवसेना स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में विभिन्न कार्यक्रम किये जिसमें मुख्य रूप से देहरादून, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल एवं उधम सिंह नगर में कार्यक्रम हुए, देहरादून में जिला प्रमुख अमित कर्णवाल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर निधि गुप्ता के नेतृत्व में मीठे पानी की छबिल चमोली जिले में जिला प्रमुख अमित डिमरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन हरिद्वार, जिले में जिला प्रमुख अशोक शर्मा के नेतृत्व में हर की पौड़ी पर सफाई व मां गंगा का दूधा अभिषेक किया गया, राज्य उप प्रमुख, रूपेंद्र नगर के नेतृत्व में उधम सिंह नगर, में मीठे व ठंडा पानी की छबिल एवं मंदिर में पूजा अर्चना के साथ नैनीताल राज्य महासचिव भोपाल सिंह कार्गी द्वारा हवन का आयोजन किया गया
इस अवसर पर शिवसेना राज्य प्रमुख गौरव कुमार ने रक्तदान शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया करते हुए कहा कि 19 जून 1966 को हिंदू हृदय सम्राट वाला साहब ठाकरे जी ने हर हिंदुस्तानी की रक्षा, हिंदुत्व को बढ़ावा साथ ही मजबूत राष्ट्रीय गौरव को जागृत करने के लिए शिवसेना की स्थापना की समय-समय पर शिवसेना पर संकटों के बादल भी आए पर फिर भी शिवसेना सरपट दौड़ती रही एवं समाज सेवा में पूरे हिंदुस्तान में सभी राष्ट्रीय दलों में आज भी सबसे आगे है
जिला प्रमुख अमित कर्णवाल ने रक्तदान के पश्चात सभी शिव सैनिकों को स्थापना दिवस की बधाई दी
रक्तदान करने वालों में उप प्रमुख शिवम गोयल, महासचिव विकास मल्होत्रा,वासू परविन्दा, रोहित बेदी, संदीप कर्णवाल,अक्षय महेंद्रु, रविश नेगी, मनमोहन साहनी, राज नेगी, हर्षित परविन्दा, कृष्ण गोपाल, पुलकित परविन्दा, मनोज सरीन, विजय गुलाटी, सोनू पासवान,आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे